गंगापार, नवम्बर 25 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद करमा के हथिगन स्थित सेवा अस्पताल में लगभग सौ मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा दी गई। मेघमनी लाइफ साइंसेंस लिमटेड की और से विशेष जांच के लिए कैंप में आए डॉ अहमद नासिर बताया कि वाइब्रासेंस मशीन से मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गई। शिविर मे आयोजक डॉ सुल्तान अहमद, डॉ राजू खान, प्रियंका नंदन शुक्ला, मोहम्मद कैफ, रितु पटेल, अहमद नसर, डॉक्टर सुमन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...