पटना, दिसम्बर 12 -- महावीर कैंसर संस्थान का 27वां स्थापना दिवस मनाया गया। पिताजी की ओर से कुछ सेवा मूलक कार्यों की नींव रखी गई थी, जिसे हर हाल में पूरा करना है और वह सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इनमें एक है पूर्वी चंपारण के चकिया में बनने वाला विश्व का विराट रामायण मंदिर और पटना में निर्माणाधीन बाल कैंसर अस्पताल शामिल है। सायण कुणाल शुक्रवार को महावीर कैंसर संस्थान के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को ये बातें कहीं बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल सभी गुणों से परिपूर्ण थे। गरीब, असहाय और बीमार लोगों के प्रति संवेदनशील रहते थे। उनके बारे में जितनी भी चर्चाएं की जाये कम है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि संस्थान में गरीब मरीजों की सहूलियत के लिए महावीर कार्किनॉस एनजीएस लैब स्थ...