आगरा, अक्टूबर 30 -- बदलात मौसम बड़ों के साथ-साथ बच्चों की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव डाल रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को 111 बच्चे बुखार से पीड़ित मिले। जबकि 114 बड़े लोगों में वायरल बुखार की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने बदलते मौसम में गरम वस्त्र पहनने एवं बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल रखने के लिए कहा। बदलते मौसम में बीमार पड़ने से बचने के लिए गरम कपड़े पहनें। क्योंकि तापमान में अचानक बदलाव से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है और बैक्टीरिया व वायरस अधिक सक्रिय हो जाते हैं। इससे सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार, डायरिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा शरीर को गर्म रखने के लिए परतें पहनें और हवा से बचाव करें। जिला अस्पताल में गुरुवार को 1088 पर्चे बनवाए गए। इसमें 111 बच्चे बुखार से पीड़ित मिले हैं। जबकि 114 बड़े लोग वायरल ब...