रिषिकेष, जुलाई 6 -- उत्तराखंड कराटे अकादमी ने एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया। जिसमें 100 बच्चों को इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनचक सिलाट के नियमों और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को दून मार्ग स्थित उर्वशी कॉम्प्लेक्स में उत्तराखंड कराटे अकादमी ने एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ अकादमी के सचिव राजेंद्र गुप्ता ने किया। कहा कि शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को पेनचक सिलाट के नियमों और तकनीकों से अवगत कराना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। पेनचक सिलाट एसोसिएशन के हेड कोच और महासचिव बब्लू दिवाकर और असिस्टेंट कोच ऋतिक कुमार ने बच्चों को पेनचक सिलाट की बारीकियों और खेल की तकनीक सिखाई। समापन अवसर पर महिला पुलिस इंचार्ज ऋषिकेश आरती कलूड़ा, अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. अक्षत गोयल, रेडफोर्ड इंटरनेशनल पब्लि...