दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। विद्या प्राप्त कर यदि विनम्रता का भाव नहीं जगता तो विद्या अपने उद्देश्य की प्राप्ति नहीं करती। विनम्रता का भाव आपके लिए सौ बंद दरवाजों को खोल देता है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति आसिफ मोहम्मद खान ने उक्त बातें कही। राज्यपाल ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति में शिक्षा को सशक्तिकरण का माध्यम माना गया है। हम इससे भी सहमत हैं, लेकिन भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुसार शिक्षा हमें सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त करती है। विद्यालय आने से पूर्व का जीवन बंधनों से बंधा होता है। शिक्षा मिलने के बाद हम इन बंधनों से मुक्त होते हैं। भगवदगीता का उल्लेख करते हुए कहा कि ज्ञान वो है जो प्राप्त करने के बाद हम किसी मोह ...