बरेली, मई 20 -- पीलीभीत बाईपास के सौ फुटा तिराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलने जा रही है। सौ फुटा तिराहे पर पीलीभीत बाईपास के ऊपर सेतु निगम 647 मीटर लंबा फोरलेन ब्रिज का निर्माण करेगा। ब्रिज परियोजना पर 68 करोड़ की रकम खर्च होगी। सेतु निगम ने चालू वित्तीय की कार्ययोजना में फोरलेन ब्रिज को शामिल किया है। डीपीआर के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बजट मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। वन मंत्री अरुण कुमार ने बजट रिलीज कराने की पैरवी शुरू कर दी है। पीलीभीत बाईपास से कनेक्ट होने वाले सौ फुटा रोड तिराहे पर जाम के हालात रहते हैं। वीवीआईपी रोड के होने के बावजूद ट्रैफिक के स्मूथ संचालन की फिलहाल व्यवस्था नहीं है। पीलीभीत बाईपास पर एयरपोर्ट के साथ मेडिकल कालेज-अस्पताल और विश्व विद्यालय हैं। ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए वन अरुण कुमार ने स...