गया, नवम्बर 3 -- सौ फीसदी मतदाताओं को वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप उपलब्ध कराएं: डीएम पांच नवंबर तक सभी वोटरों को उपलब्ध कराए जाएंगे वोटर स्लिप सभी वोटरों तक स्लिप पहुंच जाए इसकी जिम्मेवारी बीएलओ की होगी गया जी, प्रधान संवाददाता गया जिले के सभी दस विधानसभा के सभी मतदाताओं को वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप पांच नवंबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को जिला निवार्चन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और बीडीओ को स्लिप बंटवाने को कहा। वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में संबंधित मतदाता के मतदान केंद्र संबंधित जानकारी, मतदाता की विवरणी, बूथ लोकेशन सहित अन्य आवश्यक जानकारी होती है। निर्देश में कहा गया है कि मतदान के पांच दिन पहले तक स्लिप वोटरों को मिल जाना चाहिए। मतदाता सूची पर्ची पर एक क्यूआर कोड होगा जो बूथ एप के माध्यम से संबंधिक भाग के निर्वा...