देवरिया, जुलाई 9 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बैंक एम्प्लाइज यूनियन और भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को हड़ताल किया। इस दौरान अपनी अपनी शाखाओं पर धरना देकर बैंकों और एलआईसी के विनिवेश समेत संस्था और कर्मचारी हितों के खिलाफ मनमाने नियम बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई लाकर सरकार देश की जनता की घरेलू बचत को विदेशी हांथों में सौंपना चाहती है। बीमा धारको के साथ देश हित के भी खिलाफ है। सरकार श्रम कानूनों के स्थान पर नए लेबर कोड्स लेकर आई है। इस नियम से श्रमिकों के संगठित होने व संघर्ष करने के अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। एलआईसी में स्थायी रोज़गारों के बजाय आउटसोर्सिंग के तहत भर्ती पर देश के युवाओं के भवि...