सहरसा, सितम्बर 15 -- सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग एन एच 107 पर चैनपुर नीलकंठ चौक के समीप करीब एक सौ फीट से ज्यादे की लम्बाई में अभी भी सड़क अधूरा पड़ा है। जबकि दोनों ओर चमचमाती पीच सड़क है। परिणाम स्वरूप मामुली बारिश होने के बाद भी अधूरे पड़े सड़क कीचड़ में तब्दील होकर रह जाता है। इस कारण इस रास्ते आवागमन करने बाले वाहन के चालकों को काफी परेशानी होता है। नीलकंठ चौक के समीप एन एच के किनारे ही 2 हाई स्कुल, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग - अलग मिडिल स्कुल अवस्थीत है।कीचड़मय अधूरे एन एच सड़क के कारण इस रास्ते विद्यालय आने बाले छोटे - बड़े छात्र - छात्राओं को काफी परेशानी होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...