मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन मुशहरी में मंगलवार को जिला उद्यान कार्यालय की ओर से 100 प्रशिक्षुओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक फसल की जानकारी दी गई। जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी ने योजना की जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को पीपीटी के माध्यम से पीएमकेएसवाई के सभी यंत्रों व सामग्री से अवगत कराया गया। ताकि इसे अपनाकर वे बेहतर पैदावार कर सकते हैं। इस मौके पर जिला उद्यान कार्यालय के कर्मी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी तरुण कुमार, मुन्ना कुमार, जगन्नाथ कुमार, सुभाष मिश्रा, हरिभूषण कुमार, उज्जवल राज, श्रुति झा, यामिनी प्रीतम, आशना, काजल कुमारी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...