सहरसा, मई 20 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला खनन विभाग से सरकार को करोड़ों राजस्व की प्राप्ति हुई है। वित्तीय वर्ष 24-25 खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार द्वारा विभिन्न मदों के लिए जिला खनन कार्यालय, सहरसा को 26 करोड़ 53 लाख 32 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। जबकि विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न मदो से 23 करोड़ 96 लाख 63 हजार रूपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन जिला खनन विभाग ने लक्ष्य से सौ प्रतिशत से अधिक 111 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति कर रिकार्ड बनाया है। सहायक निदेशक जिला खनन के अनुसार डीएम के निर्देश पर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों की रोक लगाने को लेकर जिले में जगह जगह संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जिसमें 82,वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 3 लाख 27 हजार का अर्थ दंड वसूली की गई। जबकि ...