भदोही, मई 19 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां में अवैध कब्जा करने वालों की बेचैनी बढ़ने लगी है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सौ दुकानदारों को चार दिन पूर्व नोटिस जारी कर दी गई है। पटरी पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की हिदायत दी गई है। गत दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया था। सड़क की पटरी पर दुकान सजने से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी। इसे लेकर नपं प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है। अधिशासी अधिकारी सुरियावां सुजीत कुमार ने बताया कि नगर में कई स्थानों पर मनमाने ढंग से दुकानें सजा दी जाती थी। दुकानें लगने से आवागमन करने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ऐसे में सौ पटरी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दी गई है। हिदायत दी गई है कि व्यापारी निर्धारित स्थान पर ही अपनी दुकान लगाएंगे। मनमाने ढंग से दुकानें लगन...