अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेरोजगार हाथों को हुनरमंद बनाने में राजकीय फल संरक्षण केन्द्र की तरफ से एसीपी योजना के तहत सौ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होगा। शिविर का शुभारम्भ विधायक राम अचल राजभर व त्रिभुवन दत्त ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर का शुभारम्भ करते हुए विधायक द्वय ने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में केन्द्र की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अयोध्या के प्रधानाचार्य अनिल कुमार विमल, बेकरी अनुदेशक विवेक कुमार सिंह, अयोध्या प्रभारी सुभाष चन्द्र तिवारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि युवाओं में कौशल को विकसित कर उन्हें खाद्य प्रसंस्करण संबंधी छोटे उद्योग लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का य...