शामली, मई 16 -- गुरूवार को विकासभवन सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान एवं सीडीओ विनय कुमार तिवारी के प्रयासों से 100 टीबी मरीजो को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया गया। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि 9 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसके अर्न्तगत 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का आवाह्न किया गया। टीबी मरीजो को निक्षय पोषण सहायता उपलब्ध धनराशि 1000 रूपये प्रतिमाह मरीज के बैंक खाते में दी जाती है जिसके साथ-साथ राज्यपाल की मुहिम के तहत कोई भी एनजीओ संस्था, जनप्रतिनिधि निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजो को गोद लेकर इलाज पूर्ण होने तक उनको सहायता प्रदान की जाती है। गुरूवार को जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 20 मरीजों को साीडीओ, ब्लॉक विकास अधिकारी के सहयोग से टीबी रोगियों को गोद दिलाकर पोषण पोटली वितरण की ग...