वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने नालों पर 100 से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। शुक्रवार से नालों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी शुरू किया जाएगा। नगर निगम ने जोनवार अतिक्रमण की सूची जारी की है। इसके अनुसार दशाश्वमेध जोन में सिगरा में नाले पर तीन दुकान, शिवपुरवा, लोको छित्तूपुर में हरीनगर चौराहे के पास, घंटी मिल रोड, चेतगंज में काशिका तिराहे पर, बुद्धा पार्क, रामकटोरा मुख्य मार्ग, चेतगंज सब्जी मंडी सड़क के दोनों किनारे नाले पर अतिक्रमण चिन्हित हुए हैं। इसके अलावा वरुणापार में गणेशपुर में, लोढ़ान, नदेसर, राजाबाजार, ऋषि मांडवी जोन में तुलसीपुर में शृंगेरी मठ के सामने, आकाशवाणी से पासपोर्ट ऑफिस तक, चितईपुर चौराहे से कर्दमेश्वर इंटर कॉलेज तक, इंदिरा नगर मोड़ करौंदी चौराहे से महामनापुरी कॉलोनी मोड़ तक, विवेकानन्द नगर कॉलोन...