रुडकी, अगस्त 4 -- जिले में सोमवार को सात केंद्रों पर हुई अंक सुधार परीक्षा में सौ छात्र नहीं पहुंचे। इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान किसी भी केंद्र से कोई नकल जैसी शिकायत नहीं मिली। इस बार शैक्षिक सत्र 2024-25 में हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम में कुछ बच्चे फेल हो गए थे। जबकि कुछ बच्चे एक या दो अंकों से प्रथम श्रेणी में आने से रह गए थे। ऐसे में इन छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका देने के लिए अंक सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें हाईस्कूल में 260 और इंटर में 1330 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। सोमवार को अंक सुधार परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। पहले दिन हाईस्कूल में 224 बच्चों ने परीक्षा 36 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटर में 1265 छात्रों ने प...