अलीगढ़, अप्रैल 4 -- फोटो, -दोपहर 12 से तीन के बीच घरों से न निकलने की दी गई सलाह -मौसम विभाग की पांच डिग्री पारा चढ़ने की चेतावनी, अलर्ट जारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सूरज के तल्ख तेवर ने मौसम में गर्माहट बढ़ा दी है। धूप की चुभन तो मुसीबत बन ही रही है, हवा भी गर्म होने लगी है। मौसम विभाग ने शनिवार से चार दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। अगले सौ घंटे किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होंगे। गर्मी का प्रकोप बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकारी तंत्र सतर्क है। स्वास्थ्य सहित अन्य महकमे लोगों को राहत देने के संसाधन जुटा रहे हैं। अलीगढ़ समेत ब्रज क्षेत्र में गर्मी का कहर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। सुबह 9 बजे के बाद ही गर्म हवा चलने लगती है। दोपहर तक हालात और खराब हो जाते हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। ...