हरिद्वार, फरवरी 23 -- शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने लाखों रुपये की कीमत की 100.76 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि के तहत लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात पुलिस टीम ऋषिकुल के पास चेकिंग कर रही थी। यहां एक व्यक्ति को पैदल आते हुए रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ करते हुए तलाशी ली। तब उसके पास से 100.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी सुभान हुसैन पुत्र अबदार हुसैन निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमौरा जिला बरेली यूपी के खिलाफ ...