भदोही, दिसम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सुशासन सप्ताह के तहत डीएम शैलेश कुमार के मार्गदर्शन में जिले के कुल 100 ग्राम पंचायतों में सोमवार को ग्राम चौपाल का आायोजन हुआ। इसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के साथ ही प्राथमिकता से निस्तारण कराने का भरोसा दिया। सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल के पर्यवेक्षण में अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद की। डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन लाने का उद्देश्य जनता की शिकायतों का निवारण करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित सुशासन सप्ताह विशेष कैम्प के तहत विभिन्न विभागों के उपस्थित कार्मिकों द्वारा विभाग की योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का रजिस्टेज्शन किया जा रहा है। ऑनलाईन सर्विस डिलिवरी के तहत सेवाओं में वृद्धि करते हुए आय प्रम...