वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी / चिरईगांव। हिटी हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने और ब्रेकडाउन के चलते चिरईगांव डिविजन से जुड़े क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। छाहीं और जाल्हूपुर उपकेंद्र से जुड़े करीब सौ गांव में लोगों को करीब 13 घंटे तक अघोषित कटौती झेलनी पड़ी। सोमवार दोपहर बाद आपूर्ति बहाल हुई। कटौती से उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हो गए। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि हाइटेंशन तार पर पेड़ गिर गया था। इसकी वजह से समस्या हुई। जानकारी के अनुसार छाहीं उपकेंद्र के पास हाईटेंशन तार पर रविवार रात करीब 11 बजे पेड़ गया। इसके चलते सोमवार दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। जबकि, ढाब क्षेत्र में रविवार शाम पांच से ही बिजली कटी थी। बताया जाता है ब्रेकडाउन के चलते कटौती हुई। प्रधान संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रधान परमानंद गिरि, शत्रुघ्न सिं...