सीतामढ़ी, मई 16 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम के टर्फ विकेट पर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सत्र 2024-25 में 100 मैच का कुशलतापूर्वक आयोजन पूर्ण होने पर गुरुवार को केक काटकर खिलाड़ियों को बधाई दी गई। क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश उर्फ रिंकू सिंह, जिला खेल प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। टर्फ विकेट व स्टेडियम की सलामती की कामना की। मौके पर खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे। खेल प्रमोटर श्री प्रसाद ने बताया कि टर्फ विकेट पर जिले में अब तक इंटर स्कूल के 17 मैच, जिला लीग के 31 मैच, 6 ट्रायल मैच तथा बिहार क्रिकेट संघ का 46 मैच कुशलतापूर्वक कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...