छपरा, जून 16 -- नगरा। प्रखंड क्षेत्र की कादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1,2 और 3 में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। चार दिनों पहले 63 केवीए ट्रांसफार्मर के जलने के बाद अब तक नहीं बदले जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सौ केवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों और विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद से वे लगातार विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं,लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इससे तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और कुछ समय के लिए मार्ग बाधित कर दिया। सूचना पर नगरा थाना की पुलिस के साथ बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। तमन्ना आलम,नितिन कुमार,क...