सहरसा, फरवरी 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सीसीटीवी कैमरा की मदद से सहरसा में अब ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह ऑटोमैटिक बनाने की तैयारी चल रही है।सहरसा में सीसीटीवी की मदद से ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया जाएगा। इस पर करीब सौ करोड़ रुपए खर्च होगें। सिस्टम लागू होने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ऑटोमैटिक चालान कटना शुरू हो जाएगा। बिना हेलमेट बाइक-स्कूटर चलाने, ट्रिपल लोडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वाले, बिना नंबर की गाड़ियां जैसे अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के सीधे घर पर ई-चालान भेजा जाएगा। यातायात पुलिस सीसीटीवी से शहर में जाम की स्थिति पर भी नजर रखेंगे।सहरसा सहित दरभंगा, गया, पूर्णिया, मुंगेर, छपरा में सीसीटीवी लगाये जायेंगे।सीसीटीवी की मदद से ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया जायेगा। इस पर 487 करोड़ खर्च किये जायेंगे।...