जमशेदपुर, अप्रैल 11 -- केंद्र सरकार की ओर से जमशेदपुर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए दिए गए सौ करोड़ रुपये के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। तीनों नगर निकाय जेएनएसी, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद को इस राशि का उपयोग विशेष रूप से वायु प्रदूषण और धूल कणों को फैलने से रोकने के लिए करना था। इसके लिए सीएनजी ऑटो और बसें चलाना, पौधरोपण करना, रिवर फ्रंट का निर्माण करना और वाटर स्प्रिंकलर मशीनें खरीदने जैसी योजनाएं शामिल थीं। जेएनएसी को 45 करोड़, मानगो नगर निगम को 30 करोड़ और जुगसलाई नगर परिषद को 25 करोड़ रुपये मिले थे। इन निकायों ने इस राशि का उपयोग सड़क निर्माण, हाईमास्ट लाइट लगाने और फुटपाथ बनाने जैसे अन्य मदों में कर दिया, जिनका वायु प्रदूषण नियंत्रण से सीधा संबंध नहीं है। जेएनएसी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर टाटा स्टील के इला...