पीलीभीत, फरवरी 17 -- टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने सिर्फ साढ़े चार साल में अपने 256 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को मामूली सहयोग राशि भेजकर सौ करोड़ रुपए दान करने का रिकॉर्ड बनाया है। कोरोना काल में जब लोग काल के गाल में समा रहे थे, तो शिक्षक भी इससे अछूते नहीं थे। कमाने वाले शख्स की असामयिक मृत्यु किस तरह कच्ची गृहस्थियों को तिनका-तिनका बिखेर देती है। इस विचार ने शिक्षक प्रयागराज के विवेकानंद आर्य को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने अपने साथी संजीव रजक, सुधेश पांडेय और महेंद्र वर्मा के साथ मिलकर मंथन किया। मंथन का परिणाम टीएससीटी के रूप में सामने आया। टीएससीटी के जिला सह संयोजक/मीडिया प्रभारी फुरकान हाशमी ने बताया कि सितम्बर 2020 में कुछ शिक्षकों को टीएससीटी नामक मंच मुहैय्या कराया गया। इससे दिवंगत शिक्षकों के परिवारों का आर्थिक सहयोग म...