पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल भिलैइया गांवखेड़ा में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं स्कूल मैदान में कराई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 100 और 200 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, संतोषी द्वितीय स्थान पर रही। चक्का फेंक और गोला फेंक में सारिका प्रथम, वंदना द्वितीय, ऊंची कूद में दीक्षा प्रथम, संतोषी द्वितीय, लंबी कूद में नीतू प्रथम, संतोषी द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 100 और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वंश प्रथम, कपिल द्वितीय, 400 मीटर में नीलेश प्रथम, गोविंद द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में गोविंद प्रथम, राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक और गोला फेंक में वंश प्रथम, नीलेश द्वितीय, ऊंची कूद में कपिल प्रथम, गोविंद द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका ...