बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा। जनपद में औद्योगिक विकास का नया अध्याय शुरू होने से पहले ही ग्रहण लग गया है। शासन के निर्देश पर दस से 100 एकड़ जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जानी है। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अफसरों को भूमि तलाश किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक माह बाद भी अभी तक भूमि का चयन नहीं शासन की ओर से दस से 100 एकड़ भूभाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल एमएसएमई इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के निर्देश जारी किए । उपायुक्त उद्योग गुरुदेव शासन के निर्देश पर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए दस से सौ एकड़ जमीन की तलाश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...