अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सर्वाधिक नाटेपन/बौनेपन वाले बच्चों का उम्र के सापेक्ष वजन व लम्बाई लेने का अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अभियान में शामिल हर आंगनबाड़ी केन्द्र पर एक नोडल अधिकारी की तैनाती की है। जिनकी उपस्थिति में छह माह से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा। इसके साथ इन बच्चों में कुपोषित एवं अतिकुपोषित आदि बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सीय प्रबंधन के लिए चिन्हित किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी अपने समक्ष सभी पंजीकृत बच्चों का वजन एवं लम्बाई लेने की कार्यवाही करायेगें, जिसकी फीडिंग पोषण ट्रैकर तथा गूगल फार्म पर भी की जायेगी। बच्चों का वजन एवं गूगलशीट की सम्पूर्ण कार्यवाही 31 जुलाई तक पूरी की जाएगी। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्वार...