सहरसा, जनवरी 30 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। दूसरे दिन बुधवार को शहर के विश्वकर्मा ढाला से कचहरी ढाला तक अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें रेलवे की जमीन पर बनी सौ झोपड़ियों और दुकानों पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया गया। विश्वकर्मा ढाला से आगे कई ऐसी झोपड़ियां भी थी जिसमें भाड़े लगाकर वसूली की जाती थी, उसे भी ध्वस्त कर दिया गया। कई ऐसी झोपड़ी व दुकान थे जिसमें लकड़ी के महंगे पलंग, दिवान, कुर्सी, टेबल, चौकी आदि बनाये जाते थे, उसे भी कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा हटाने के बाद यह सड़क चौड़ी हो गई है। चौड़ा होने से सड़क पर आवागमन में होने वाली दिक्कत से राहत मिली है। बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान रेल एडीईएन किशोर कुमार भारती, आईओडब्ल्यू मनोज कुमार साह, जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कहरा की प्रभारी सीओ मनीषा कुमारी सदल बल को साथ लेकर संभाले हुए ...