सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाने पर सोमवार को थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि, होली और ईद-उल-फितर त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने शासन की ओर से जारी गाइडलाइन और उच्चाधिकारियों के निर्देशों से सभी को अवगत कराया। इस दौरान सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान सभी ने त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर अखिलेश मौर्य, सुभाष जायसवाल, विनोद चौधरी, प्रेम सेवक, प्रेम नारायण चौधरी, खालिद अहमद, राजेश,...