बिजनौर, जून 23 -- रविवार को मंडावली थाना परिसर में मोहर्ररम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम विजय शंकर एवं सीओ नितेश कुमार ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। शांति समिति की बैठक में, परंपरागत रूप से जुलूस निकाले जाने और कोई नई परंपरा लागू नहीं करने के निर्देश दिए। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी आह्वान किया। अधिकारियों ने ताजिया की ऊंचाई अधिक न रखने और त्योहार को शासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाने का आह्वान किया। बैठक में, थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह, ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या होने पर पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह, भाजपा नेता इंशम सिं...