आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को पुलिस मीडिया सौहार्द मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। पुलिस एकादश की टीम 18 रनों से विजयी रही। मुख्य अतिथि डीआईजी सुनील कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किए। पुलिस एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 211 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया एकादश की टीम 193 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में पुलिस एकादश की टीम 18 रनों से विजयी रही। प्रतियोगिता उपरांत विजेता टीम को सम्मानित किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...