पलामू, जून 29 -- पंडवा, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर पंडवा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक में आपसी सौहार्द को मजबूती देने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक के माध्यम से सोशल मीडिया पर दूसरे की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले संदेशों से दूर रहने की अपील की गई। साथ ही हिदायत जारी की गई कि सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पंडवा के अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा ने शनिवार को हुई मुहर्रम विषयक शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों के उपस्थित लोगों से कहा कि शांति समिति की बैठक एक रूटीन प्रक्रिया है। बैठक में तैयारी के रूपरेखा के साथ-साथ ताजिया को किस रूट से ले जाना है आदि पर चर्चा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता है, नशेड़ियों पर विशेष नजर रखने की ...