साहिबगंज, नवम्बर 18 -- तीनपहाड़। उधवा प्रखंड के जोंका व सुतियारपाड़ा में कार्तिक पूजा की इन दिनों धूम मची है। मौके पर विशाल मेला लगा है। मेले को सफल बनाने में सभी साम्प्रदाय के लोगों की भूमिका होती है। जोंका कार्तिक पूजा कमेटी के गौरव कुमार दास ने बताया कि जोंका में 1921 से कार्तिक पूजा हो रही है। इस गांव से बाहर रहने वाले लोग किसी त्योहार में आए या नहीं , लेकिन कार्तिक पूजा में जरूर आते हैं। सभी सम्प्रदाय के लोग मेले में शामिल होकर इसका लुत्फ उठाते हैं। मेला व पूजा के दौरान यहां सामाजिक सौहार्द भी देखने को मिलता है। इससे पहले बीते सोमवार की देर शाम श्री कार्तिक देव ठाकुर की पूजा अर्चना हुई। अगले तीन दिनों तक कार्तिक पूजा पर आरती होगी। इस बार भव्य मेला का आयोजन किया गया है । मेले में तारामाची , नाव झूला, मिक्की माउस, जम्पिंग झूला सहित चाट, ...