अमरोहा, जुलाई 22 -- शहर से करीब एक किमी की दूरी पर गजरौला मार्ग किनारे खान साहब के शीतगृह के टीन शेड के नीचे श्रावण माह में भक्ति की बयार बह रही है। यहां लगे कांवड़ सेवा शिविर में हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज है। भंडारे के लिए बिजली व पानी का बंदोबस्त शीतगृह की ओर से ही कराया जा रहा है। गुड गल्ला व्यापार मंडल द्वारा 20 से 22 जुलाई तक गजरौला मार्ग स्थित खान कोल्ड स्टोर के प्रांगण में सातवें भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। गुड़ गल्ला व्यापार मंडल नगर के सक्रिय पदाधिकारी व शिवभक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गुड गल्ला व्यापार मंडल पिछले सात वर्ष से खान कोल्ड स्टोर के परिसर में शिवभक्तों की सेवा में निरंतर भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। इस कोल्ड स्टोरेज के मालिक इमरान खां हैं, जिनका कुछ समय पूर्व इंतकाल हो गया था। अब उनके परिजन कोल्ड स्टोरे...