बेगुसराय, अगस्त 14 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा थाना परिसर में गुरुवार को छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर एएसआई रामदेव राम, समाजसेवी लाल बहादुर महतो, मो. सरफराज, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोपीनाथ साह, पंकज मिश्र, राकेश सिन्हा, संजीव कुमार, अमरजीत कुमार, प्रभाष पाठक, अरुण रजक, नवीन कुमार, सिकंदर यादव, बृजभूषण सहनी, अधिवक्ता चंदन कुमार आदि शामिल हुए। लोगों ने शांति व सौहार्द्र के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया। रेलवे कॉलोनी गढ़हरा व ठाकुरबाड़ी परिसर में भव्य आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गैरकानूनी कार्य करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...