बिजनौर, जुलाई 19 -- बिजनौर। हम अपनी जान के दुश्मन को जान कहते हैं, मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं। कोतवाली देहात में जब बम-बम भोले की गूंज सदा में गूंज रही थी तो मुस्लिम भाइयों ने भी उनका पूरे मन से स्वागत किया। ये देख भक्तों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी। ये नजारा शनिवार को कोतवाली देहात में नेशनल हाईवे पर दिखाई दिया। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही अन्य साथियों के साथ कांवड़ियों के स्वागत को खड़े थे। यह स्वागत उस समय और खुशनुमा हो गया जब संगठन से जुड़े कईं मुस्लिम पदाधिकारियों ने बेझिझक कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। साथ ही उन्हें फल देकर गले से लगाया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने सैकड़ों भोलों को शीतल जल वितरित किया। सफेद कुर्ते और भगवा का समागम नेशनल हाईवे पर शनिवार को सफेद कुर्ता पहने कई मुसलमान और भगवा चोला ओढ़े भ...