बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। नगर के एक मुस्लिम समाजसेवी व्यापारी ने हिन्दू व्यक्ति की बेटी राखी की शादी अपने खर्चे पर धूमधाम से कराई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मोहल्ला काजियान निवासी व्यवसायी सफदर नवाज खां के लोहे के गोदाम है। उनके यहां कई साल से गौतम कुमार नौकरी करते हैं। गौतम कुमार की चार बेटी और एक छोटा बेटा है। गौतम ने अपनी बड़ी बेटी राखी की शादी लखीमपुर खीरी के शिवम के साथ तय की। जिसका जिक्र उन्होंने सफदर नवाज खां से भी किया था। सफदर नवाज खां ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बेटी राखी की शादी धूमधाम से कराने का जिम्मा लिया। 30 अप्रैल बुधवार को आई बारात के सत्कार, शादी के खाने से लेकर बैंक्वट हाल तक का बंदोबस्त उन्होंने स्वयं कराया। बेटी राखी को दान दहेज भी दिया और खुशी खुशी विदा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...