गढ़वा, जून 3 -- हरिहरपुर। स्थानीय ओपी में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर ओपी प्रभारी सफीउल्ला अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के बीच कौमी एकता बनाते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा व कुर्बानी के बाद बकरीद मनाने का निर्णय लिया गया। नमाज सभी ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे होगी। उसके बाद आठ बजे से कुर्बानी शुरू हो जाएगी। ओपी प्रभारी ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील किया कि ऐसी कोई भी कृत्य न किया जाय जिससे किसी भी धर्म के लोगों को उनकी भावना को ठेस पहुंचे। सफीउल्ला ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से उड़ती खबरों को बिना परखे प्रचारित प्रसारित नहीं करना है। कोई आपत्तिजनक मामला आने के बाद पहले पुलिस को सूचना देना सही रहेगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी...