मुंगेर, सितम्बर 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जहां जिला पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है, वहीं पूजा समितियों की भी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। बुधवार को मुंगेर डीएम निखिल धनराज एवं पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद अपनी टीम के साथ आदर्श थाना जमालपुर पहुंचे, तथा थाना पदाधिकारियों, जवानों और डीजे संचालकों के साथ बैठक की। मौके पर डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होना चाहिए। विधि-व्यवस्था में खलल डालने वालों पर निगरानी कर कार्रवाई करें। वहीं गश्ती तेज करें। विधि-व्यवस्था बिगड़ी तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से पूजा शुरू है। तथा 2 अक्टूबर को विजयदशमी पूजा संपन्न होगी। इससे पूर्व पूजा समिति सदस्यों को लाइसेंस अनिवार्य है। इसके लिए थाने में आवेदन देना श...