बिहारशरीफ, मई 30 -- सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं बकरीद त्योहार बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक फोटो 30हिलसा02 : हिलसा थाना कार्यालय में बकरीद पर्व को लेकर बैठक करते एसडीओ अमित कुमार पटेल व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को थाना कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ अमित कुमार पटेल ने लोगों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण वातावरण व आपसी भाईचारगी के बीच पर्व मनाएं। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर नमाज के समय पुलिस बल तैनात रहेंगे। बैठक में बीडीओ अमर कुमार, सीओ मो. इकबाल अहमद, स्वच्छता पदाधिकारी उज्ज्वल आनंद, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, नवल यादव, मंजय चंद्रवंशी, अभिनव कौशल, जलील समस, मो. शकील, मो. अलादीन, मो. कैसर, मो. लड्डन, रजनीश ठाकुर, नरेश प्रसाद ...