अररिया, जून 6 -- पलासी, (ए.सं)। बकरीद पर्व को लेकर पलासी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की। बैठक में बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी। अफवाह से बचने की सलाह दी गयी। मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद ने कहा कि बकरीद त्याग व बलिदान का पर्व है। इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि बकरीद पर्व के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक में जिप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया रागिब आलम,हारून रशीद,मासुम आलम,मीर कासिम, इम्तियाज आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलुआ ड्योढ़ी रामा नंद साह, इमतियाज शाद आलम, अनजर आलम, मासूम अली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...