पलामू, सितम्बर 25 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस के नेतृत्व में बुधवार को मेदिनीनगर के टाउन हॉल में दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में महोत्सव को सफल बनाने पर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। पूजा समितियों से पूजा को भव्य एवं पूरे भक्ति भाव के साथ परंतु शांतिपूर्ण तरीके मनाने का अनुरोध किया। साफ-सफाई, रोड, ट्रैफिक और लाइट आदि को लेकर पूजा समितियों ने प्रशासनिक से समुचित पहल करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने कहा कि चैनपुर रोड को दुरुस्त किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति एवं साफ-सफाई को लेकर बैठक में मौजूद बिजली आपूर्ति कंपनी के कार्यपालक अभियंता व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में पर्याप्...