चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर थाना परिसर में सोमवार की शाम सौहादर्पूण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी, बीडीओ कांचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अवधेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान सौहादपूर्ण पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। पिछले वर्ष की घटना की दुबारा न घटे इसके लिए प्रशासन ने सभी पूजा कमेटी से सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान पूजा कमेटी द्वारा विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के समक्ष अवगत कराया। मौके पर काफी संख्या में पूजा कमेटी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...