पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ईद मिलाद उन नबी एवं करमा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सदर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने किया। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी शुभम नागरगोजे सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। करमा पूजा व ईद मिलादुन्नबी पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सीओ बल्होत्रा ने कहा कि सदर प्रखंड हमेशा भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत करता आया है। इस वर्ष भी प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाएगें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षु आईपीएसने बताया कि पर्व के दौरान पुलिस बल की तैनात...