साहिबगंज, जून 7 -- पतना। प्रखंड के विभिन्न ईदगाह व मस्जिद में ईद-उल-उजहा(बकरीद) का नमाज अदा शनिवार की सुबह 7 बजे से की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह से ही नये नये कपड़े पहनकर ईदगाह व मस्जिद नमाज़ अदा करने पहुंचे थे। इस क्रम में उनलोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज अदा कर अमन, चैन व भाईचारे के लिए दुआ की मांग की। वहीं नमाज के बाद एक दूसरे से गले लगाकर बकरीद की बधाई दी। प्रखंड में मुख्य रूप से केन्दुआ ईदगाह, मोहब्बतपुर ईदगाह, ईटापोखर, तलबड़िया जामा मस्जिद, मयुरझुटी, छोटा रांगा, लखीपुर के ईदगाह में शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इधर विधि व्यवस्था को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव दलबल के साथ केन्दुआ ईदगाह पहुंचे थे। वहीं ईदगाह, मस्जिद व विभिन्न चौक चौराहे में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...