किशनगंज, जनवरी 24 -- पोठिया। पोठिया प्रखंड में शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास और सौहार्द पूर्ण माहौल में मां शारदे की पूजा की गई। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। शुक्रवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छात्र-छात्राओं की। इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा कर और मां के दरबार में मत्था टेककर विद्या की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...