पूर्णिया, जनवरी 20 -- केनगर, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से केनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार एवं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। बीडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। अधिकारियों ने स्पष्ट न...