रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री गणेश पूजा रांची महानगर जिला समिति के प्रतिनिधियों ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य डॉ महुआ माजी से मुलाकात की। शहर में श्री गणेश पूजा का आयोजन करने वाली कई कमेटी के पदधारियों ने सांसद व सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी को अंगवस्त्र भेंट किया व पूजा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। सांसद ने कहा कि पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में वह पूजा समितियों को हरसंभव सहयोग करेंगी। प्रतिनिधियों में श्री गणेश पूजा रांची महानगर जिला के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल, भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति, श्री गणेश पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड, मंगल मूर्ति क्लब, श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति, श्री गणेश पूजा महोत्सव नारायणी गरुड़ सेना, श्री गणेश पूजा समिति, न्यू काली पूजा परिसर डोरंडा, महादेव पूजा समिति नगड़ा ...