मऊ, सितम्बर 17 -- मधुबन। थाना परिसर में बुधवार को आगामी पर्व दशहरा मेला, दुर्गा पूजा, रामलीला व मूर्ति विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। हिंदू पर्व दुर्गा पूजा, दशहरा, रामलीला पर्व के मद्देनजर उपस्थित कमेटी के लोगों से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपील की गई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन के गाइड लाइन के तहत पर्व मनाएं। पर्व की आड़ में सोशल मीडिया के तहत गलत संदेश पहुंचाने वालों की जगह जेल होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस चप्पे-चप्पे मुस्तैद रहेगी। अगर कोई नियम विरुद्ध कार्य करेगा तो उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सभी लोगों ने जारी नियम का पालन करते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न करने का आश्वासन दिया। एसएसआई जितेन्द्र कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा समिति के...